टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बागी ३ ' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इन दिनों श्रद्धा और टाइगर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा कपूर ने को-स्टार टाइगर श्रॉफ को लेकर खुलासा किया है। श्रद्धा ने बताया कि 'टाइगर श्रॉफ के पास सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि ह्यूमर साइड भी है। टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के एक एकमात्र ऐसे अभिनेता है जोकि एक्शन करते हुए फिल्म 'बागी ३' को आगे ले जा सकते हैं।६ उन्होंने बताया कि टाइगर श्रॉफ बेहद अनुशासित हैं। श्रद्धा कपूर ने कहा कि टाइगर का फनी साइड भी है और उनके साथ वह कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहेंगी। श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी स्क्रीन पर काफी पसंद की जाती है। 'बागी ३' से पहले दोनों 'बागी' फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं। 'बागी ३' में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के अलावा रितेश देशमुख, विजय वर्मा, अंकिता लोखंडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है। यह फिल्म ६ मार्च को रिलीज होगी।
कॉमेडी की ख्वाहिश