प्रोकान का आरएमसी प्लांट

सांताक्रुज गोलीबार में एक वर्ष से अवैध रूप से चल रहा है बिना बीएमसी अनुमति के कैसे चल रहा प्लांट?



TIPS दै.वृत्त मित्र संवाददाता मुंबई, २५ फरवरी। एक तरफ शहर में तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है दूसरी तरफ सरकार तथा मनपा हरित मुंबई और प्रदूषण मुक्त मुंबई का नारा दे रही है जबकि वरिष्ठ अधिकारियों की शह पर लगभग एक साल से सांताक्रुज पूर्व, गोलीबार अम्बेवाड़ी चारनल में रहिवासी क्षेत्र में प्रोकान आरएमसी प्लांट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अवैध आरएमसी प्लांट चलाया जा रहा है। जिससे भयंकर प्रदूषण हो रहा है। पर्यावरण व मनपा नियमों की धज्जियां उड़ा रहा पर्यावरण व मनपा नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रोकान का मालिकः गणपत गांवकर प्लांट का पावर कट करने का आदेश अडानी इलेक्ट्रिकसिटी को दिया गया है-अशोक खैरनार (सहा. आयुक्त) ___ और लोग दमा से लेकर तमाम तरह के बीमारियों के शिकार हो रहे हैं! इस मामले को लेकर कांग्रेसी नेता गणपत गांवकर ने कहा कि प्रोकान कंपनी अपने फायदे के लिए मनपा के उच्च अधिकारियों से मिलीभगत कर रहिवासी क्षेत्र में आरएमसी प्लांट चलाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। बता दें कि उक्त प्लांट मनपा एच/पूर्व विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन मनपा द्वारा उक्त प्लांट को कोई अनुमति नहीं दी गई वहीं मनपा एच पूर्व के इमारत व कारखाना विभाग के एक अधिकारी के बताया कि पेज 03